
बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और उनकी पत्नी काजोल की अंडरस्टेंडिंग के चर्चे तो सभी जगह होते हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर खूब लाइक की जा रही है, जिसमें काजोल और अजय देवगन के साथ उनके बच्चे युग और न्यास भी नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को काजोल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। तस्वीर शेयर करते हुए काजोल ने अंग्रेजी में लिखा कि' ग्रुम्बल्स, रुम्बल्स एंड पोटेटो चिप्स...रोड ट्रिप. फाइनली!' इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर किस कदर पसंद किया जा रहा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चंद ही घंटों में इसे तीन लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक्स किया और अनेकों यूजर्स ने अच्छे-अच्छे कमेंट भी किए। यूजर्स काजोल और अजय के अलावा उनके बच्चों को लेकर भी सुंदर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने तो लिखा है कि 'पिक्चर परफेक्ट फैमिली। न्यासा शानदार लग रही हैं। वहीं एक अन्य ने लिखा कि 'युग तो बहुत क्यूट है।' यहां याद दिलाया जा रहा है कि काजोल ने पिछले साल ही एक इवेंट के दौरान कहा था कि वो अपने बच्चों के लिए हिटलर मॉं के तौर पर जानी जाती हैं। अब जबकि यह तस्वीर सामने आई है तो लोग यही कह रहे हैं कि काजोल बच्चों के लिए हिटलर हो ही नहीं सकतीं वो तो अच्छी मॉं नजर आ रही हैं। सच तो यह है कि अजय और काजोल अपने बच्चों का बहुत ख्याल रखते हैं, इसलिए उन्हें पूरा समय देते हैं और अक्सर बच्चों के साथ वेकेशन के लिए भी जाते रहते हैं। जहां तक फिल्मों की बात है तो अजय इन दिनों फिल्म तानाजी: द अनसंग हीरो की शूटिंग में व्यस्त हैं। खास बात यह है कि इस फिल्म में काजोल और सैफ अली खान भी अभिनय करते नज़र आएंगे।