
फिल्म 'दोस्ताना' जिसमें जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन के साथ प्रियंका चोपड़ा ने जबरदस्त अभिनय से दर्शकों को लुभाने का काम किया था, अब उसका सीक्वल दोस्ताना-2 बनाए जाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। इससे पहले तक दोस्ताना-2 को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन सूत्रों ने साफ कर दिया है कि फिल्म के लिए कलाकारों को कास्ट करने का काम भी लगभग पूरा हो चुका है। इसका खुलासा करते हुए बताया गया है कि फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' के अभिनेता कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर की जोड़ी को दोस्ताना-2 के लिए कास्ट किया गया है। यहां आपको बतलाते चलें कि दोस्ताना-2 को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं और फिल्म का डायरेक्शन नए निर्देशक कॉलिन डी कुन्हा करेंगे। फिल्म धड़क से बॉलीवुड में कदम रखने वाली जाह्नवी कपूर के फैंस खासे खुश हैं कि उन्हें एक बार फिर बड़े पर्दे पर अभिनय करते देखने का मौका मिलेगा। बहरहाल देखना होगा कि अपने जमाने की मशहूर अदाकारा स्वर्गीय श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर और बैक टू बैक हिट देने वाले कार्तिक आर्यन की जोड़ी दोस्ताना-2 के जरिए दर्शकों को कितना लुभा पाते हैं। करण जौहर खुद भी 'दोस्ताना-2' को लेकर काफी खुश हैं और कह रहे हैं कि वो तो दोनों के साथ देसी मसाला बनाने के लिए बेताब हैं। खास बात यह है कि इस फिल्म के जरिए कॉलिन भी बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं।