
सलमान खान कि अपकमिंग फिल्म 'किक 2' काफी दिनों से चर्चा में बनीं हुई है। सलमान की इस फिल्म को फिल्म मेकर साजिद नाडियाडवाला डायरेक्ट करने वाले हैं। इस फिल्म की मुख्य अभिनेत्री का नाम अभी तक तय नहीं हुआ है लेकिन खबरों की माने तो अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिज लिया जाएगा।
जैकलीन ने कहा- ' साजिद नाडियाडवाला इस समय किक 2 की स्क्रिप्ट पर जोरों से काम कर रहे हैं।'जब तक फिल्म की पूरी स्क्रिप्ट पर काम पूरा नहीं होता तब तक फिल्म के बारे में कुछ भी कहा नहीं जा सकता।' साजिद नाडियाडवाला के बारे में बात करते हुए बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिज ने आगे कहा- 'वो अपना काफी परफेक्ट तरीके से करना पसंद करते है।' आपको बता दें, 'किक 2' किक की अगली फ्रैंचाइजी है।
अब जैकलीन फर्नांडिस के काम की बात करें तो जैकलीन महेश भट्ट की क्लासिकल फिल्म अर्थ के रीमेक में स्मिता पाटिल की भूमिका निभा सकती हैं। इस फिल्म को लेकर भी अभी तक औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है। इसके अलावा जैकलीन वेब सीरीज में जल्द ही नजर आने वाली हैं, जिसमें जैकलीन किलर बनी हैं।