
नई दिल्ली । नई रेल सुरंग में बिछायी गई पटरी के एनआई वर्क के लिए बरियारपुर-रतनपुर के बीच सात घंटे का ब्लॉक रहा। इस दौरान कुछ ट्रेनें रद्द रहीं तो कुछ ट्रेनों को भागलपुर में ही शार्ट टर्मिनेट कर दिया गया। ब्लॉक शनिवार को भी जारी रहेगा। अभी प्री एनआई का काम हो रहा है। 24 जनवरी एनआई वर्क शुरू होगा और 28 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान ट्रेन सेवा और भी अस्त व्यस्त रहेगी। कई ट्रेनें रद्द रहेंगी तो कई ट्रेनों को रूट बदलकर चलाया जाएगा। शुक्रवार को 10.25 से 2.25 बजे तक जमालपुर-रतनपुर, मुंगेर-जमालपुर और रतनपुर-बरियारपुर के बीच ट्रैफिक और पावर ब्लॉक रहा। इसके बाद तीन घंटे तक यानी 2.25 से शाम 5.25 तक बरियारपुर और रतनपुर के बीच ट्रैफिक ब्लॉक रहा। 03406/05 जमालपुर-भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर, 03433/34 जमालपुर-किऊल-जमालपुर पैसेंजर और 03474/73 जमालपुर-खगड़िया जमालपुर पैसेंजर रद्द रही। वहीं 03431/32 साहिबगंज जमालपुर साहिबगंज पैसेंजर और 13409/10 मालदा टाउन-किऊल-मालदा टाउन एक्सप्रेस भागलपुर तक ही चलायी गई और भागलपुर से ही मालदा टाउन के लिए रवाना की गई। 13419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 2 घंटे देरी चली जबकि 13235 साहिबगंज-दानापुर एक्सप्रेस 40 मिनट देरी से चली। पूर्व रेलवे के सीपीआरओ एकलव्य चक्रवर्ती ने बताया कि शनिवार को 10.20 बजे से शाम 4.20 बजे तक छह घंटे का पावर ब्लॉक धरहरा, जमालपुर और बरियारपुर के बीच अप और डाउन लाइन पर रहेगा। जबकि जमालपुर और मुंगेर के बीच 3 घंटे का पावर ब्लॉक रहेगा। 23 को 03406/05 जमालपुर-भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर, 03433/34 जमालपुर-किऊल-जमालपुर पैसेंजर और 03474/73 जमालपुर-खगड़िया-जमालपुर पैसेंजर रद्ध रहेगी। वहीं 13409/10 मालदा टाउन-किउल-मालदा टाउन एक्सप्रेस और 03431/32 साहिबगंज-जमालपुर-साहिबगंज पैसेंजर भागलपुर तक ही चलेगी और भागलुपर से ही क्रमश: मालदा टाउन और साहिबगंज के लिए रवाना होगी।