
इन दिनों कैटरीना कैफ के सितारे बुलंदियों पर हैं। उनका हाल बॉलीवुड में ऐसा ही जैसे कि वो जिस के सिर पर हाथ रख देंगी वह सोने का हो जाएगा। इसकी वजह भी यही है कि सलमान खान के साथ लगातार उनकी फिल्में हिट हो रही हैं। फिल्म भारत को ही देख लें सुपर-डुपर हिट रहने के साथ ही लोग कह रहे हैं कि यदि इस फिल्म में कैटरीना की जगह कोई और होता तो दर्शकों का प्यार इतना नहीं मिलता। बावजूद इसके कैटरीना का व्यवहार अपने चाहने वालों के प्रति हमेशा की तरह नरम और अपनत्व वाला ही रहता आया है। इस बीच जो तस्वीरें कैटरीना की वायरल हो रही हैं उसे देखकर कोई भी कह सकता है कि कैटरीना अपनी फैमिली मेंम्बर्स ही नहीं बल्कि दोस्तों और फिल्म के टीम मेंबर्स के साथ भी अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं। यही उनकी तरक्की का राज भी है। यहां आपको बतला दें कि कैटरीना की जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं वो उनकी मैनेजर की बेबी शॉवर पार्टी के दौरान की हैं, जिसमें पहुंच कर कैटरीना ने खूब मस्ती की थी। खास बात यह है कि खुद कैटरीना ने अपनी मैनेजर की बेबी शॉवर पार्टी की तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से न सिर्फ शेयर किया बल्कि शानदार कैप्शन देते हुए लिखा, 'बेबी शॉवर येय्य्य्य्य ऑन द ...!' अपनी प्रेग्नेंट मैनेजर की पार्टी में कैटरीना की खुशी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वो एक तस्वीर में अपनी मैनेजर को बच्चों वाली बॉटल 'फीडर' से दूध पिलाती नजर आई हैं। यहां आपको बतला दें कि कैटरीना भारत के बाद अब रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही फिल्म सूर्यवंशी में नजर आएंगी, जिसमें अक्षय कुमार अहम भूमिका में हैं।