
प्रियंका चोपड़ा की जेठानी और गेम ऑफ थ्रोन्स स्टार सोफी टर्नर की शादी समारोह की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। इसमें प्रियंका जहां पिंक साड़ी के साथ देसी लुक में नजर आईं वहीं उनके पति एवं सिंगर निक सूट-बूट में लोगों को आकर्षित कर रहे थे। वैसे सोफी टर्नर और सिंगर जो जोनस के फैंन्स को इस लम्हें का बेसब्री से इंतजार रहा है। अब फैन्स का इंतजार खत्म हुआ और शनिवार को ही सदर्न फ्रांस स्थित सेरियंस में सोफी और जो जोनस हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए। मतलब दोनों की शादी हो गई। इस बीच देसी लुक में प्रियंका कयामत ढा रहीं थीं, वो साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रहीं थीं और निक उन्हें सपोर्ट करते नजर आ रहे थे। इस समारोह में सोफी और जो जोनस के परिजन व कुछ खास दोस्त मौजूद थे। यहां आपको बतला दें कि यह शादी समारोह पिछले एक सप्ताह से चल रहा है, जिसमें तरह-तरह के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशंस हुए और उनकी तस्वीरें भी सामने आईं, लेकिन सभी को तो उनकी दूसरी शादी की बेहतरीन तस्वीरों का इंतजार था, सो वो भी आ ही गईं। इन तस्वीरों में दुल्हन सोफी टर्नर व्हॉइट गाउन में और जो जोनस ब्लैक सूट में नजर आए। दरअसल इस जोड़े ने पहले ही सीक्रेट शादी कर रखी थी, जिसके बाद यह सार्वजनिक तौर पर शादी की गई है। बहरहाल इस शादी समारोह की तस्वीरों में साड़ी पहले हुए प्रियंका वाकई बेहद खूबसूरत लग रहीं थीं, मानों वो इस पार्टी में अपने जलवे ही बिखेरने के लिए मौजूद रही हों। दरअसल प्रियंका ने पिंक साड़ी के साथ देसी लुक को परफेक्ट बनाने के लिए लाइट जूलरी कैरी किया हुआ था।