
यह तो दुनिया जान चुकी है कि ऋतिक रोशन और कंगना रनौत के बीच का विवाद ऐसा है जो कभी खत्म होने का नाम नहीं लेगा। दरअसल पर्सलन बातों के साथ आरोपों का जो दौर शुरु हुआ है उसमें एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने का काम भी बहुतायत में हुआ। समय-समय पर मीडिया ने भी इसे कबरेज दिया। ऐसा ही एक मामला तब सामने आया जबकि ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 और कंगना रनौत की फिल्म जजमेंट की रिलीज डेट एक ही तारीख में आ गई। इसके बाद सुपर 30 की टीम ने अपनी फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव करने का फैसला लिया और बताया जा रहा है कि अब यह फिल्म 12 जुलाई को रिलीज की जाएगी। यह सब चल ही रहा था कि कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने ऋतिक रोशन को भला-बुरा कहना शुरु कर दिया। बहरहाल आपको बतला दें कि इस विवाद के मामले में काफी लंबे समय से ऋतिक रोशन ने चुप्पी साध रखी है, जिसे देखते हुए कंगना ने भी अब अपनी जिंदगी को अलग तरह से आगे बढ़ाने का प्लान कर लिया है। बावजूद इसके मीडिया की तरफ से ऐसे कुछ सवाल आ जाते हैं, जिससे कंगना मुखर हो जाती हैं और फिर मानों जख्म हरे हो जाते हैं। ऐसे ही जब कंगना से पूछा गया कि ऋतिक रोशन अपनी फिल्म के प्रोमोशन्स में मीडिया के सवालों से बचते क्यों हैं, तो कंगना ने अपने ही अंदाज में कहा कि 'क्या तुम लोग एक ही बात करने से पकते नहीं हो? आगे बढ़ो आगे, देखो दुनिया कहां से कहां पहुंच गई।' इस पर कुछ ने चुटकी ली और कहा कि कंगना ने यह बात ऋतिक रोशन के लिए कही होगी, क्योंकि वो आगे बढ़ ही नहीं रहे हैं, न जवाब दे रहे हैं और न ही सामना कर रहे हैं, मानों एक जगह ठहर गए हैं। इसलिए कंगना की नेक सलाह तो यही है कि आगे बढ़ो। बहरहाल सभी जानते हैं कि कंगना यह बात किसके लिए और क्यों कह रही हैं, जहां तक सुपर 30 का सवाल है तो फिल्म का ट्रेलर और तीन गाने पहले ही सामने आ चुके हैं, अब फैंस को बड़े पर्दे पर फिल्म देखने का बेसब्री से इंतजार है। वैसे कंगना रनौत खुद भी अपनी आने वाली फिल्म जजमेंटल है क्या के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसलिए दोनों ही कलाकार कौन क्या कहता है इससे फिलहाल कोई मतलब रखना नहीं चाहते हैं।