
नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कोविड वैरिएंट ओमिक्रोन के खिलाफ बुस्टर डोज के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। आरोपित लोगों के व्हाट्सएप हैंग करके ठगी करते थे। पुलिस ने तीन जालसाज को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से चार डेबिट कार्ड, एक चेकबुक और 6 मोबाइल फोन जब्त किया गया है। कोविड के बुस्टर डोज के नाम पर ठगी के शिकार हुए 24 लोगों ने पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस जांच में लगे सुराग के आधार पर तीनों बदमाशों को यूपी के आगरा से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार, कोरोना की बुस्टर डोज लगाने के नाम पर ठग फोन करते थे। फिर पीड़ितों को कांफ्रेसिंग के लिए बोलते थे। इसके बाद व्हाट्सएप हैंग करके पीड़ितों के जानकारों से उन्हीं के मोबाइल नंबर से पैसे मांगते थे। एक पीड़ित ने बताया कि उसके पास 8059790270 से फोन आया और कोविड की बुस्टर डोज के लिए ओटीपी मांगा। इसके बाद उसका व्हाट्सएप हैंग करके उसके जानकार से पचास हजार रुपये मांगा। उसके भाई ने आरोपितों के खाते में पचास हजार जमा भी करा दिए।