
नई दिल्ली । केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि निजी कंपनियों द्वारा 5जी मोबाइल सेवाओं की शुरुआत के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी अगले वित्त वर्ष 2022-23 में होगी।सीतारमण ने वर्ष 2022-23 का बजट पेश कर कहा कि कंपनियों के लिए स्वैच्छिक निकासी की समयावधि को 2 साल से कमकर 6 महीने किया जाएगा। उन्होंने कहा कि साल 2022 में 5जी सर्विस शुरू होगी और गांवों में ब्रॉडबैंड सर्विस मुहैया कराने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप होगा। इसके साथ टेलीकॉम सेक्टर में भी नौकरी के नए अवसर तलाश किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि आपूर्तिकर्ताओं की अप्रत्यक्ष लागत कम करने के लिए गारंटी बांड देने की व्यवस्था को भी लागू किया जाएगा।उन्होंने कहा कि स्वदेशी रेल सुरक्षा एवं क्षमता प्रौद्योगिकी ‘कवच के तहत करीब 2,000 किलोमीटर लंबे रेल नेटवर्क को लाया जाएगा। इसके अलावा अगले तीन वर्षों में ‘वंदे-भारत' श्रेणी की 400 नई ट्रेनों का भी विनिर्माण होगा।