
नई दिल्ली । लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने जम्मू-कश्मीर के उधमपुर स्थित रणनीतिक उत्तरी कमान के नए सेना कमांडर का कार्यभार मंगलवार को संभाला। लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी कारगिल युद्ध के नायक लेफ्टिनेंट जनरल वाई. के. जोशी का स्थान लिया है। वह राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के छात्र रहे हैं, उन्हें दिसंबर 1984 में जम्मू-कश्मीर राइफल्स की 18वीं बटालियन में शामिल किया गया था। उन्होंने 35 से अधिक वर्षों के अपने करियर में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है।उन्होंने मणिपुर के असम राइफल्स सेक्टर (ऑपरेशन राइनो) में एक बटालियन का नेतृत्व किया था।