
नई दिल्ली । मोदी सरकार ने राज्यसभा में कहा कि मराठी भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा देने के प्रस्ताव पर विभिन्न मंत्रालयों के बीच विमर्श जारी है और जल्दी ही इस संबंध में सकारात्मक निर्णय होगा है। संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने राज्यसभा में इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में राज्य सरकार से मिले प्रस्ताव को साहित्य अकादमी के पास भेजा जाता है और इसकी एक प्रक्रिया होती है। उन्होंने कहा कि विषय पर गृह मंत्रालय, शिक्षा मंत्रालय और संस्कृति मंत्रालय के बीच विमर्श चल रहा है और उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही संबंध में सकारात्मक निर्णय सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार भारतीय भाषाओं और संस्कृति को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है और इसने अब तक छह भाषाओं को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिया है।