
नई दिल्ली। ऑनलाइन शॉपिंग में तगड़ा डिस्काउंट तो मिलता ही है, लेकिन इस तरह की खरीदारी कई बार मुश्किल भी पैदा कर देता है। मामला लंदन का है, जहां एक 32 वर्षीय महिला ने 1.5 लाख रुपये का आई फोन 13 प्रो मेक्स ऑर्डर किया था। हालांकि डिलिवरी के समय उन्हें स्मार्टफोन की जगह एक साबुन भेज दिया गया। एप्पलइनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबित, महिला का नाम खौला लाफली है, जिन्होंने हाल ही में नया एप्पल आईफोन 13 प्रो मैक्स खरीदा था। उन्होंने यह फोन स्काई मोबाइल टेलीकॉम के साथ 3 साल के कॉन्ट्रैक्ट पर 1500 पौंड (करीब 1.51 लाख रुपये) में खरीदा था।
फोन की डिलिवरी उन्हें दो दिन बाद होनी थी। हालांकि जब उन्होंने पैकेज खोला तो वह हैरान रह गईं। डिलिवर किए गए बॉक्स में हैंड सोप था, जिसकी कीमत सिर्फ 1 डॉलर थी। महिला ने तुरंत इसकी शिकायत स्काय मोबाइल को की। हालांकि अब तक उन्हें अपना फोन नहीं मिल पाया है। लाफली ने 24 जनवरी को आईफोन 13 प्रो मैक्स खरीदा और डिवाइस की एक दिन की डिलीवरी के लिए भुगतान किया। हालांकि कंपनी ना तो सिंगल-डे डिलीवरी की और ना ही सही प्रोडक्ट को पहुंचाया। स्काई मोबाइल ने कहा था कि वह महिला के मामले की जांच करेगा, लेकिन एक हफ्ते बाद तक भी महिला से कोई संपर्क नहीं किया गया। इससे पहले फरवरी 2021 में भी एक महिला को आईफोन 12 प्रो मैक्स की जगह दही भेज दी गई थी।