
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 83,876 नए मामले दर्ज किए गए हैं। कल की अपेक्षा कोरोना के मामलों में 22 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। एक दिन पहले देश में कोरोना के 1.07 लाख दैनिक मामले सामने आए थे। साथ ही पिछले 24 घंटे में 895 लोगों की मौत दर्ज की गई है। जिसके बाद मौतों का आंकड़ा बढ़कर के 5,02,874 तक पहुंच गया है। हालांकि इसमें 378 मौतों का केरल का बैकलॉग भी शामिल है।
कोरोना के दैनिक मामलों में पिछले कुछ दिनों से देखी जा रही गिरावट का असर सक्रिय मामलों में भी दिख रहा है। पिछले 24 घंटे में एक्टिव मामले घटकर 11,08,938 हो गए हैं। सक्रिय मामलों में इस दौरान 1,16,073 की कमी दर्ज की गई है। फिलहाल एक्टिव मामले, कुल मामलों के 2.62 फीसद हैं। देश में पिछले 24 घंटे में 1,99,054 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,06,60,202 हो गई है।