
हाल में इंडस्ट्री में अपने 27 साल पूरे करने पर मौके पर बॉलिवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपने सभी फैन्स और शुभचिंतकों को धन्यवाद दिया। इस मौके पर शाहरुख ने सोशल मीडिया पर अपना एक विडियो शेयर किया था। जिसके लिए उन्हें लिटिल मास्टर सचिन तेंडुलकर की नसीहत भी मिल गई है। दरअसल विडियो में शाहरुख बिना हेलमेट लगाए एक बाइक राइड करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिस पर सचिन ने उन्हें हेलमेट पहनने की नसीहत दी है। सचिन ने शाहरुख के इस विडियो पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'डियर बाजीगर, डोंट 'चक' दे हेलमेट। जब तक है जान तब तक बाइक पर हेलमेट जरूर पहनें। 27 साल पूरे करने के लिए बहुत बधाई। जल्द ही मिलते हैं मेरे दोस्त।' वहीं शाहरुख ने वीडियो के साथ संदेश लिखा, 'हेलो दोस्तों, भारतीय सिनेमा में 27 सालों के लिए मैं आप सबका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जो कि पृथ्वी पर बिताए मेरे जिंदगी का बिल्कुल आधा है। मैं 20 साल से अधिक समय से आपका मनोरंजन करने की कोशिश करता आ रहा हूं, कभी-कभी इसमें सफल हुआ, तो कई बार असफल हुआ हूं। इसलिए, इतने सालों तक मेरा साथ निभाने के लिए, मैं आप सबका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।'