
नई दिल्ली । स्वदेशी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने कुछ सालों पहले भारतीय बाजार में अपनी लखटकिया कार टाटा नैनो लांच की थी,तब ऑटोमोबाइल मार्केट में तूफान आ गया था।उस समय हर एक की जुबान पर बस टाटा नैनो का ही नाम था। फिलहाल कंपनी ने इसका प्रॉडक्शन बंद कर दिया है। लेकिन अब पुणे की कंपनी इलेक्ट्रा ईवी ने टाटा की छोटी कार का इलेक्ट्रिक वेरियंट तैयार किया है। हाल ही में टाटा संस के चेयरमैन रतन टाटा ने भी टाटा नैनो ईवी का सफर किया। इलेक्ट्रा ईवी ने अपने लिंक्ड इन पेज पर इस बेहद खास लम्हें की तस्वीर भी शेयर की है।तस्वीर में रतन टाटा टाटा नैनो के बगल में खड़े नजर आ रहे हैं।फोटो में रतन टाटा के सहयोगी शांतनु नायडू भी नजर आ रहे हैं। इलेक्ट्रा ईवी के मुताबिक रतन टाटा को न सिर्फ नैनो का इलेक्ट्रिक वर्जन काफी पसंद आया बल्कि उन्होंने कार से सफर भी किया। 'यह टीम इलेक्ट्रा ईवी के लिए मूमेंट ऑफ टूथ्र है,जब हमारे फाउंडर ने कस्टम-बिल्ट नैनो ईवी की सवारी की, जो इलेक्ट्रा ईवी के पावरट्रेन पर तैयार है। हम रतन टाटा की नैनो ईवी डिलीवर कर और उनसे फीडबैक पाकर गौरव महसूस कर रहे हैं।