
नई दिल्ली । मोदी सरकार ने फिर नकेल कसते हुए 54 एप को बैन कर दिया है।सूचना प्रसारण मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सरकार ने 54 एप को बैन किया है। बता दें कि साल 2022 में यह पहला मौका है, जब सरकार ने एप पर नकेल कसते हुए इन्हें बैन किया है।साल 2020 से अब तक सरकार 270 से ज्यादा एप को बैन कर चुकी है।सरकार ने उन एप को भी बैन किया है, जो पहले बैन किए गए एप के क्लोन थे।यानी ये एप नाम बदलकर वापस भारत में रिलांच किए गए थे।इनमें से ज्यादातर एप या तो संदिग्ध सॉफ्टवेयर पर काम कर रहे थे या वह यूजर्स की जानकारी के बिना उनका डेटा सीधे चीन भेज रहे थे।इस तरह के एप पर रोक लगाने के लिए सरकार पहले भी कई एप को बैन करने का आदेश दे चुकी है।
बैन किए गए एप को गूगल प्ले स्टोर और एप स्टोर से हटा लिया गया है। हालांकि, इनमें से कुछ एप अभी भी यूजर्स के फोन पर काम कर रहे हैं।यानी जिन लोगों ने पहले से इन एप को डाउनलोड किया है, ये उनके फोन पर सक्रिय हैं।खबर के मुताबिक, मंत्रालय जल्द ही बैन किए गए एप की एक लिस्ट जारी कर सकती है।