
नई दिल्ली। यूक्रेन को लेकर रूस व्यापक रूप से पश्चिम की आलोचना झेल रहा है। भारत के रूसी दूतावास ने यूक्रेन को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में मिंस्क समझौते पर भारत के संतुलित, सैद्धांतिक और स्वतंत्र सोच का स्वागत किया। भारत ने कहा कि शांत और रचनात्मक कूटनीति समय की जरूरत है। अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा हासिल करने के लिए तनाव बढ़ाने वाले किसी भी कदम से सभी पक्षों द्वारा बचा जाना बेहतर है। भारत ने संयुक्त राष्ट्र में कहा कि इस मुद्दे को केवल राजनयिक बातचीत से ही सुलझाया जा सकता है। रूसी दूतावास ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन की एक वीडियो क्लिप को पुन: साझा करते हुए ट्वीट किया, हम भारत की संतुलित, सैद्धांतिक और स्वतंत्र सोच का स्वागत करते हैं। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति ने कहा कि भारत मिंस्क समझौतों के कार्यान्वयन के लिए की जा रही कोशिशों का स्वागत करता है, जिसमें नॉर्मेंडी प्रारूप के माध्यम से जर्मनी, रूस, यूक्रेन और फ्रांस शामिल हैं। उन्होंने कहा कि समझौते पूर्वी यूक्रेन की स्थिति को लेकर बातचीत और शांतिपूर्ण समाधान के लिए आधार प्रदान करते हैं। तिरुमूर्ति ने कहा कि भारत का हित ऐसा समाधान खोजने में है जो सभी देशों के वैध सुरक्षा हितों को ध्यान में रखते हुए तनाव को तुरंत कम कर सके।