
नई दिल्ली । भारत ने अफ़गानिस्तान की जनता के लिए मानवीय मदद के तौर पर गेहूं भेजना शुरू कर दिया है। 50 हजार मीट्रिक टन गेंहू पाकिस्तान के रास्ते से अफ़ग़ानिस्तान पहुंचना है इसलिए तौर तरीका तय करने में लंबा समय लग गया। विदेश सचिव हर्षवर्धन शृंगला ने गेंहू की खेप को झंडी दिखाकर रवाना किया। गेहूं की खेप ले जाने के लिए आए एक अफगान ने इस भारतीय मदद पर खुशी जताई।
दरअसल तालिबान के क़ब्ज़े के बाद जो भयावह परिस्थिति बनी है उससे अफगानिस्तान में बड़ी आबादी दाने-दाने को मोहताज हो रही है। ऐसे में अफ़ग़ानिस्तान के लोगों को भारत जैसे पुराने दोस्त से मदद की बड़ी आस है। यह गेहूं उसी दिशा में एक और क़दम है।
इस मौके पर भारत में अफ़ग़ानिस्तान के राजदूत फ़रीद मामुंज़ई भी मौजूद थे। अफ़ग़ानिस्तान में अशरफ़ गनी के राष्ट्रपति रहते हुए राजदूत नियुक्त हुए मामुंज़ई लगातार इस कोशिश में जुटे हैं कि आम अफ़ग़ानों के लिए कैसे अधिक से अधिक सहायता जुटाई जाए। भारत से दवा, वैक्सीन आदि भी भेजी जा चुकी है।
अफगानिस्तान में तीव्र खाद्य असुरक्षा के हालात में विदेश मंत्रालय ने उसे 50,000 मीट्रिक टन गेहूं मानवीय मदद के रूप में प्रदान करने का निर्णय लिया है। एफसीआई जूट बैग में आरएमएस (रबी मार्केट सीजन) 2020-21 के गेहूं की डिलीवरी करेगा। गेहूं को सुरक्षित रखने के लिए बोरियों को डबल बैग किया गया है। यात्रा के दौरान खेप को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक सावधानियों से संबंधित दिशा-निर्देश अफगान परिवहन एजेंसी को दिए गए हैं। खेप में शामिल प्रत्येक बोरी में गेहूं का शुद्ध भार 50 किग्रा है।