
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, क्योंकि उनका हर अंदाज फैंस को पसंद आता है। फिर चाहे वह सोशल मीडिया पर उनका फोटो पोस्ट करना हो या फिर कोई वीडियो, फैंस हाथों हाथ लेते हैं। इतना ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर कही गई उनकी बात का भी खासा असर होता है। इसलिए कहा जाता है कि अमिताभ की जितनी हिट फोटो और वीडियोज होते हैं, उतने ही पॉपुलर उनके वचन होते हैं। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि अमिताभ बच्चन का एक हालिया ट्वीट सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। यहां आपको बतला दें कि इस ट्वीट में अमिताभ बच्चन किसी दार्शनिक की तरह उपदेश देते नजर आए हैं। जीवन का सबक देते अमिताभ को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। दरअसल ट्वीट करते हुए अमिताभ ने लिखा है कि 'पेट में गया जहर सिर्फ एक इंसान को मारता है, जबकि कान में गया जहर सैकड़ों रिश्तों को मारता है।' इस तरह कम शब्दों में गहरी बात कहने के अंदाज के साथ अमिताभ ने अपने फैन्स को कानों में जहर घोलने से बचने और साथ ही जो कानों में जहर घोलने का काम करते हैं उनसे दूरी बनाने का भी सबक दे दिया है। अमिताभ का यह वचन इन दिनों इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है, क्योंकि देश में जिस तरह के हालात बनते चले जा रहे हैं उनमें एक-दूसरे के खिलाफ की जा रही बातों का सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ता दिख रहा है। इसलिए समाज को बेहतर बनाने और अपने-अपने कार्यों को ईमानदारी से करने की शिक्षा जैसा काम करते अमिताभ ने एक और आर्षवाक्य यहां दे दिया है, जिससे गुनने और अमल में लाने की आवश्यकता है। इससे कुछ दिन पहले ही अमिताभ ने बेटी श्वेता बच्चन नंदा के साथ उनके बचपन की फोटो के साथ आज की फोटो शेयर की थी, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया और यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुई थी। जहां तक अमिताभ की अगली फिल्म 'गुलाबो सिताबो' का सवाल है तो उसकी शूटिंग चल रही है और उसी में सदी के महानायक बिग बी व्यस्त हैं।