
नई दिल्ली । केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने आज स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में पांच साल से कम उम्र के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर 2022 के लिए राष्ट्रीय पोलियो टीकाकरण अभियान की शुरुआत की। डॉ.मनसुख मांडविया ने कहा, "पोलियो के खिलाफ भारत की रणनीतिक लड़ाई टीके से बचाव योग्य रोगों के संबंध में भारत की सार्वजनिक स्वास्थ्य नीति की सफलता की एक कहानी है। हमें लगातार सचेत रहने और यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि 5 साल से कम उम्र के हर एक बच्चे को पोलियो की दवा पिलाई जाए। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा,"हमारे माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम बच्चों को पहले से कहीं अधिक रोगों से बचाने पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहा है और हाल के दिनों में न्यूमोकोकल कॉन्जुगेट टीका (पीसीवी), रोटावायरस टीका और मीजल्स (खसरा)-रूबेला टीका (एमआर) जैसे कई नए टीकों को सामने लाने का काम किया है। डॉ.मांडविया ने कहा, “हमारे बच्चों को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करने के लिएभारत सरकार ने अपने नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में इंजेक्टेबल इनएक्टिवेटेड पोलियो टीके को भी शामिल किया है। जब हम अपने बच्चों को अधिक से अधिक रोगों से बचाने का प्रयास कर रहे हैं, यह महत्वपूर्ण है कि इस कार्यक्रम के तहत सभी टीके हमारे देश के हर एक बच्चे तक पहुंचें।”