
बीते कुछ हफ्तों में रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'सूर्यवंशी' के विडियो और फोटो सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं। जिसके बाद से ही अक्षय कुमार के फैन्स इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म के कई बिहांइड द सीन वीडियों में अक्षय जबरदस्त ऐक्शन करते नजर आ रहे है। अब अक्षय ने सोशल मीडिया पर अपना एक और बिहांइड द सीन ऐक्शन विडियो शेयर किया है। 54 सेकंड के इस विडियो में रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में अक्षय कुछ बेहतरीन स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं। इंस्ट्रक्शन के साथ ही रोहित खुद भी कुछ ऐक्शन परफॉर्म करके बताते दिख रहे हैं। इस विडियो को शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा, 'जब से फिल्में मेरी किस्मत बनी हैं, तभी से ऐक्शन मेरी लाइफलाइन बना हुआ है। सूर्यवंशी का असली ऐक्शन आपको बताएगा कि यह मेरे दिल के करीब क्यों है।' वहीं, रोहित शेट्टी ने लिखा, 'कब आ रहे हैं यह जरूरी नहीं है, कैसे आ रहे हैं वह देखो....सूर्यवंशी के रूप में अक्षय कुमार।' बता दें कि इस फिल्म के लिए अक्षय और कटरीना के साथ फिल्म 'मोहरा' के मशहूर सॉन्ग 'टिप टिप बरसा पानी' का भी रीमेक शूट किया गया है। फिल्म में अक्षय के ऑपोजिट कटरीना कैफ लीड रोल में हैं और यह 27 मार्च 2020 को रिलीज होगी।