
नई दिल्ली । नीट पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए आज से तीसरे राउंड की काउंसलिंग शुरू हो रही है। वे छात्र जो पहले और दूसरे राउंड में एडमिशन नहीं ले पाए वे तीसरे राउंड में कोशिश कर सकते हैं। इसके लिए आज और कल में विभिन्न कॉलेजों में सीट मैट्रिक्स भी तैयार कर ली जाएगी। 18 मार्च तक सभी कॉलेजों ने एडमिशन प्रॉसेस को पूरा करने का लक्ष्य रखा है। इस बारे में मेडिकल काउंसलिंग कमेटी द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक कॉलेजों में सीट मैट्रिक्स तैयार होने के बाद 02 मार्च से 07 मार्च 2022 के बीच स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन कराना है। एमसीसी ने जहां दो से सात मार्च की तारीख रजिस्ट्रेशन के लिए तय की है, वहीं छात्रों को 07 मार्च दोपहर तीन बजे के पहले फीस का भुगतान करना है। इसी तारीख को दोपहर 12 बजे तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन कराने के अगले दिन से ही छात्रों को कॉलेज का विकल्प भरने और उन्हें लॉक करने की सुविधा मिलेगी। इस काम के लिए यानी विकल्प भरने के लिए अंतिम तारीख 07 मार्च 2022 है। इस तारीख को रात 11.55 बजे तक विकल्प भरे जा सकते हैं। छात्रों के लिए विकल्प भरने के साथ ही उन्हें लॉक करना भी जरूरी है। लॉक किए बिना विकल्प मान्य नहीं होंगे। यही नहीं इस बारे में एमसीसी ने कैंडिडेट्स को यही सलाह दी है कि ठीक से सोच-विचार करने के बाद ही विकल्प भरें क्योंकि बाद में इसे बदलने की संभावना न के बराबर होगी। अभी तक की जानकारी के अनुसार 12 मार्च तक तीसरे चरण के परिणाम घोषित किए जा सकते हैं।