
नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी भाजपा के सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर से अपनी ही सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने रूस-यूक्रेन संकट के बीच बॉर्डर पर फंसे भारतीय छात्रों को लेकर भारत सरकार की आलोचना की। दरअसल यूक्रेन की राजधानी कीव में अपने जैसे अन्य लोगों के साथ फंसी एक भारतीय छात्रा ने भारतीय दूतावास पर आरोप लगाया है कि वे उनका फोन नहीं उठा रहे हैं। भाजपा सांसद वरुण गांधी द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए एक वीडियो में, लड़की का दावा है कि जहां अन्य देशों ने अपने नागरिकों को यूक्रेन से बाहर निकाला है, वहीं भारत सरकार उनके लिए "कुछ नहीं कर रही है"। पश्चिमी यूक्रेन में वापस जाने के लिए भारतीय दूतावास की एडवाइजरी का उल्लेख करते हुए, छात्रा ने कहा कि वे सीमा से 800 किलोमीटर दूर हैं और आधिकारिक सहायता के बिना उस दूरी की यात्रा करने का कोई साधन नहीं है। छात्रा ने कहा हम उन्हें भारतीय दूतावास के कर्मचारी कॉल कर रहे हैं और वह लगातार हमारे कॉल को रिजेक्ट कर रहे हैं। यहां तक कि हमने रोमानियाई सीमा से वीडियो शेयर किए हैं जहां लड़कियों को बेरहमी से पीटा जा रहा है। आज दोपहर दूतावास ने हमें बताया कि कीव में वे सभी जो ट्रेन से जा सकते हैं, वे जाएं, लेकिन हमें गाइडेंस देने के बजाय, वे पूरी तरह से हमारी अनदेखी कर रहे हैं। छात्रा ने कहा, “वे कहते हैं कि वे भारतीय छात्रों को बॉर्डर से निकाल रहे हैं। बॉर्डर हमारे वर्तमान स्थान से 800 किमी दूर है। छात्रों के रूप में हम उन सीमाओं पर कैसे जाएं? भारत सरकार हमारी बिल्कुल भी मदद नहीं कर रही है। इस मामले को लेकर भाजपा सांसद वरुण गांधी ने सोमवार को केंद्र पर तीखा हमला करते हुए दावा किया कि सरकार की निष्क्रियता के कारण, रूसी आक्रमण के बीच 15,000 से अधिक भारतीय छात्र अभी भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं।