
नई दिल्ली । भारत सरकार केन्द्रीय बजट 2022 के तहत वित्त मंत्री द्वारा की गई घोषणाओं के कुशल कार्यान्वयन में सहायता प्रदान करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में वेबिनार की श्रृंखलाओं का आयोजन कर रही है। यह वेबिनार श्रृंखला सभी क्षेत्रों में कार्यान्वयन रणनीतियों पर विचार करने के लिए सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों, शिक्षाविदों और उद्योग के विशेषज्ञों को एक मंच पर ला रही है। प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार (पीएसए) का कार्यालय भारत सरकार के कई वैज्ञानिक मंत्रालयों और विभागों के साथ 2 मार्च, 2022 को ‘‘प्रौद्योगिकी-सक्षम विकास’’ नामक वेबिनार का आयोजन कर रहा है। इस वेबिनार का शुभारंभ प्रधानमंत्री द्वारा इसके पूर्ण सत्र/ उद्घाटन सत्र को संबोधित करने के साथ शुरू होगा। इस वेबिनार के दूसरे भाग में चार विभिन्न विषयगत सत्रों का आयोजन किया जाएगा। इन चार विषयगत सत्रों में एक-एक सत्र का नेतृत्व इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, दूरसंचार विभाग (डीओटी), वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान विभाग (डीएसआईआर) और विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) द्वारा किया जाएगा।