YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

अमेरिकी लोगों के खिलाफ दांव लगाना कभी ठीक नहीं होगा : बाइडेन 

अमेरिकी लोगों के खिलाफ दांव लगाना कभी ठीक नहीं होगा : बाइडेन 

वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि उन्होंने अपने चीनी समकक्ष शी चिनफिंग से कहा कि अमेरिकी लोगों के खिलाफ दांव लगाना कभी ठीक नहीं होगा। उन्होंने कहा कि बाइडन प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है, कि अधिक हठी और सत्तावादी चीन का दीर्घकालिक मुकाबला करने का सबसे प्रभावी अमेरिकी तरीका अपने लोगों, अर्थव्यवस्था और लोकतंत्र पर निवेश है। बाइडन ने कहा, मैंने चिनफिंग को कह दिया कि अमेरिकी लोगों के खिलाफ दांव लगाना कभी ठीक नहीं होगा। हम लाखों अमेरिकियों के लिए अच्छे रोजगार सृजित करने वाले हैं , सड़कों, हवाई अड्डों, बंदरगाहों और जलमार्गों का आधुनिकीकरण करेगा। 
बाइडन ने कहा कि देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग के लिए देश में पांच लाख चार्जिंग स्टेशनों का जाल बिछाया जाएगा, हर बच्चे और हर अमेरिकी को घर में साफ पानी की आपूर्ति करने के लिए जहरीले सीसे (लीड) से बनी पाइपों को बदलने की शुरुआत होगी, हर अमेरिकी चाहे वह शहरी, अर्धशहरी, ग्रामीण या आदिवासी समुदाय का है उसे वहनीय कीमत पर उच्च गति की इंटरनेट सुविधा दी जाएगी। उन्होंने कहा, चार हजार परियोजनाओं की पहले ही घोषणा की जा चुकी है। बाइडन ने घोषणा की कि इस साल अमेरिका 65 हजार मील लंबे राजमार्गों और 1,500 सेतु की मरम्मत करेगा।
राष्ट्रपति ने कहा, जब हम करदाताओं के धन का इस्तेमाल अमेरिका के पुनर्निमाण के लिए कर रहे हैं,तब हम अमेरिकी से, अमेरिकी उत्पाद खरीदने जा रहे हैं, ताकि अमेरिकी नौकरियों को समर्थन मिले।’’ बाइडन ने इस दशक को अवसंरचना दशक घोषित करते हुए कहा कि यह अमेरिका को बदलने और देश 21 सदी में दुनिया से जिस तरह आर्थिक प्रतियोगिता का सामना कर रहा है, खासतौर पर चीन से उसे जीतने के लिए हमें सही दिशा देगा। राष्ट्रपति ने जोर देकर कहा कि उनका प्रशासन अमेरिकी उपकरणों को खरीदेगा ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि विमानवाहक पोत से लेकर राजमार्ग बनाने के लिए बनने वाले इस्पात के गार्डर तक अमेरिका में बने।
 

Related Posts