
नई दिल्ली । राष्ट्रीय जनता दल ने गुलाब यादव को छह साल के लिए पार्टी से बर्खास्त कर दिया है। यादव पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। वहीं, यादव ने आगामी राज्य विधान परिषद चुनावों में टिकट न मिलने पर अपनी पत्नी को बागी उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा है। इस सबके आधार पर पार्टी ने फैसला लिया।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव की ओर से जारी किए गए एक पत्र में कहा गया कि गुलाब यादव को प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी की सिफारिशों के आधर पर छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया जा रहा है। कुछ हफ्तों पहले गुलाब यादव ने घोषणा की थी कि उनकी पत्नी अंबिका मधुबनी से एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उत्तराधिकारी तेजस्वी यादव पर विश्वासघात करने का आरोप लगाया था।