
बॉलीवुड अभिनेत्री माही गिल अपने बोल्ड अंदाज के लिए पहचानी जाती हैं, लेकिन कम ही लोगों को मालूम होगा कि उनकी असल जिंदगी भी उतनी ही बोल्ड रही है। दरअसल ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि उन्होंने हाल ही में एक साक्षात्कार के दौरान जो खुलासा किया वह उनके बोल्डनेस का तो सुबूत है ही साथ ही लाखों फैंस का दिल तोड़ने जैसा भी है। इंटरव्यू के दौरान माहि ने जो कहा उससे उन्हें सु्र्खियां मिल रही हैं, लेकिन इससे क्या क्योंकि फैंस तो शॉक्ड हैं। दरअसल माहि गिल ने अपनी पर्सलन लाइफ के उस हिस्से का खुलासा किया है जिससे सभी अनजान रहे हैं। माही का कहना है कि वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ लिव इन में लंबे समय से हैं और उनकी एक बेटी भी है। इसके साथ ही माही कह जाती हैं कि वो भले ही शादीशुदा नहीं हैं, लेकिन उनका एक बॉयफ्रेंड है, जिससे जल्दी शादी भी हो जाएगी। बकौल माही, 'शादी करने या फिर नहीं करने से हमारे रिश्तों में कोई फर्क नहीं आने वाला है। मुझे आजादी के साथ स्पेस की जरूरत है।' साक्षात्कार के दौरान माही ने राज खोलते हुए जो कुछ कहा उससे फैंस के दिल टूटते दिखे हैं। यह जानकार सभी आश्चर्यचकित हैं कि माहि की ढाई साल की बेटी है, जो कि उनके साथ ही रहती है और उनकी बेटी वेरोनिका का पूरा ख्याल उनकी आंटी रखती हैं। जहां तक माही की फिल्मी व्यस्तता का सवाल है तो वो फिल्म 'फैमिली ऑफ ठाकुरगंज' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में जिम्मी शेरगिल और सौरभ शुक्ला लीड रोल कर रहे हैं। इस फिल्म में भी माहि का बोल्ड लुक सामने आएगा या कुछ लीक से हटकर वो करेंगी यह देखने वाली बात होगी। फिलहाल तो उन्होंने अपनी जिंदगी के अनजाने पल को उजागर करके फैंस को चौंकाने के साथ ही साथ लाखों दिलों को तोड़ने जैसा काम कर दिया है।