
मुंबई की मूसलाधार बारिश ने जहां आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है तो वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड की हीरोइनों के लिए भी अच्छीखासी परेशानी खड़ी कर दी। लगातार होती बारिश से मुंबई के हालात बद से बदतर हो चले हैं, जिस पर सभी की निगाहें हैं और मदद के लिए लोग आगे भी आ रहे हैं। हालात इस कदर खराब हैं कि राहत-बचाव के लिए बीएमसी के अनुरोध पर भारतीय नौसेना ने अपनी अनेक टीमें विभिन्न क्षेत्रों में तैनात कर दी हैं। ऐसे में बॉलीवुड की हीरोइनें भी कहीं न कहीं परेशान होती दिखी हैं। दरअसल बारिश से मुबंई एयरपोर्ट में जलभराव की स्थिति बन गई। इससे जहां हवाई यात्राएं प्रभावित हुईं वहीं आने-जाने वालों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ गया। इन परेशान होने वालों में फिल्म दे दे प्यार दे में अजय देवगन की हीरोइन रहीं अभिनेत्री रकुल प्रीत भी फंसी रहीं। इसकी जानकारी खुद रकूल ने ट्वीट करते हुए सोशल मीडिया पर फैंस को दी। यही नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने बारिश को लेकर जहां चिंता जाहिर की वहीं हवाई यात्राओं की जानकारी लेती हुई वो नजर आईं। रकुल ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बतलाया था कि 'भारी बारिश के चलते कल रात से ही कोई फ्लाइट टेक ऑफ नहीं हो रही है, ..मुंबई एयरपोर्ट पर मैं फंस गई हूं।' इससे पहले सोनम ने ट्विट करते हुए पूछा था कि 'क्या कोई बतला सकता है कि एयरपोर्ट शुरु हैं...?' रकुल प्रीत ने सोनम के इसी सवाल का जवाब देते हुए बतलाया था कि वो भी बारिश में फंस गईं हैं। कुल मिलाकर बारिश से मुंबई में सेलेब्स भी परेशान होते दिखे हैं।