
कंगना रनौत और राजकुमार राव समेत सौरभ शुक्ला की फिल्म जजमेंटल है क्या का ट्रेलर पिछले दिनों लॉंच हो गया, जिसे देखने के बाद कहा जा सकता है कि इस फिल्म में बेहतरीन कॉमेडी है। बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्दशन प्रकाश कोवेलामुडी ने किया है। फिल्म की कहानी के मुताबिक एक युवती, हैंडसम के साथ साथ सुंदर दिखने वाले एक युवक पर मर मिटती है, लेकिन युवक तो किसी और लड़की पर फिदा है। ऐसे में पहली लड़की दोनों को प्रेम करते हुए छुप-छुप कर देखती है और फिर जब उससे बर्दाश्त नहीं होता तो लड़के को यह सब ‘एक्सपोज’ करने की धमकी दे देती है। इसमें जबरदस्त कॉमेडी डाली गई है, जो कि ट्रेलर देखने पर ही पता चल जाता है। फिल्म की कहानी कनिका कपूर ने लिखी है और इस पर फिल्मी तड़का लगाने का काम कंगना ने किया है। खास बात यह है कि मंगलवार की शाम फिल्म का ट्रेलर मुंबई और दिल्ली दो जगहों पर रिलीज किया गया। कुल ढाई मिनट के इस ट्रेलर में सौरभ शुक्ला की आवाज सबसे पहले सुनाई देती है और उसके बाद दिखती है बॉबी और केशव की कहानी। इन दोनों की कहानियां एक-दूसरे का रास्ता भी काटती हैं और कत्ल होता है, अब कातिल कौन है, इस पर भी सस्पेंस है, इसे लेकर कहानी पागलखाने तक जाती है, कुल मिलाकर कॉमेडी से भरपूर यह फिल्म दर्शकों को बांधने में कितनी सफल हो पाती है यह देखने वाली बात होगी।