YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 अब सऊदी अरब के स्कूलों में भी बच्चों को सिखाया जाएगा योग

 अब सऊदी अरब के स्कूलों में भी बच्चों को सिखाया जाएगा योग

नई दिल्ली। दुनियाभर में योग को स्वास्थ्य की दृष्टि से बेहद पसंद किया जा रहा है। अब सऊदी अरब भी अपने स्कूलों में स्पोर्ट्स कैरिकुलम के रूप में योग को जगह देने जा रहा है। सऊदी योग कमिटी के अध्यक्ष नोउफ अल-मारवाई ने कहा कि 2017 में ही कॉमर्स मिनिस्ट्री ने इस कोर्स को मान्यता दे दी थी। शिक्षा मंत्रालय के सहयोग के साथ यह सिलेबस शुरू किया जाएगा। नोउफ ने कहा कि इस कोर्स से बच्चों को स्वास्थ्य लाभ होगा। बीते दिनों योग के फायदे को लेकर सऊदी स्कूल स्पोर्ट्स फेडरेशन की बैठक भी थी। इस बैठक में स्कूलों के प्रधानाचार्यों ने हिस्सा लिया। अरब न्यूज के मुताबिक सभी श्रेणी के स्कूलों के अधिकारियों ने अपनी राय रखी। योगा इंस्ट्रक्टर और आनंद योगा स्टूडियो के फाउंडर खालिद जमा अल जहरानी ने कहा कि स्कूल हमें हमेशा ध्यान रखा जाता है कि बच्चों का हर तरह से विकास हो। 
बता दें कि अब योग को पूरी दुनिया में महत्व दिया जा रहा है। 21 जून को दुनियाभर में योग दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर देश-विदेश में बड़े- बड़े कार्यक्रमों का आयोजन होता है।
 

Related Posts