YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

एक साल बाद चीन में कोरोना के 2 मरीज मरे -नए मामलों ने अन्य देशों की भी बढ़ाई टेंशन

एक साल बाद चीन में कोरोना के 2 मरीज मरे -नए मामलों ने अन्य देशों की भी बढ़ाई टेंशन

बीजिंग। चीन में कोरोना की रफ्तार एक बार फिर तेज होती दिख रही है। चीन में कोरोना के दो मरीजों की मौत हुई है। मीडिया से आ रही खबरों  के मुताबिक, एक साल से भी अधिक समय के बाद चीन में कोरोना के मरीजों की मौत हुई है। चीन में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद विश्व के तमाम देशों की चिंता एक बार फिर बढ़ गई है।
  चीन में कोरोना महामारी एक बार फिर अपने पैर तेजी से पसार रही है। यहां फरवरी 2020 के बाद से सबसे बुरी स्थिति बताई जा रही है। चीन में कुछ दिन से 3 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच शंघाई में स्कूलों को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा चीन के कई पूर्वोत्तर शहरों में लॉकडाउन लगा दिया गया है ताकि कोरोना की रफ्तार पर लगाई लगाई जा सके। वहीं, बढ़ते संक्रमण के मामलों के बीच बीजिंग में आने वाले लोगों के न्यूक्लिक एसिड टेस्ट को अनिवार्य कर दिया गया है। शहर में प्रवेश करने के सात दिनों तक लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर जाने, ग्रुप में खाना खाने और सभाओं में शामिल होने पर प्रतिबंध लगा गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया है कि दुनियाभर में डेलटेक्शन के मामले बढ़ने लगे हैं। ऐसी चिंता जताई जा रही है कि डेलटेक्शन कोरोना की नई लहर लेकर आ सकता है। डब्ल्युएचओ के मुताबिक फ्रांस, यूके, नीदरलैंड और डेनमार्क समेत यूरोप के कई देशों में डेल्टाक्रॉन के मामले सामने आए हैं। अमेरिका में कुछ हिस्सों में भी डेल्टाक्रॉन वैरिएंट के केस मिले हैं। हालांकि, अभी इसके मामले बेहद कम हैं, लेकिन ये नई लहर ला सकता है। डेलटेक्शन कोरोना के डेल्टा और ओमिक्रॉन वैरिएंट से मिलकर बना है। वैज्ञानिकों का मानना है कि इस वैरिएंट का बैकबोन डेल्टा से बनी है और इसका स्पाइक ओमिक्रॉन से। इन दोनों वैरिएंट के मिलने से बनने के कारण ही इसे डेलटेक्शन नाम दिया गया है।  वैज्ञानिकों का मानना है कि जब वायरस म्यूटेट होता है तो इस तरह के कॉम्बिनेशन देखने को मिलते रहते हैं। ऐसे में एक व्यक्ति एक ही समय में दो अलग-अलग वैरिएंट से संक्रमित हो जाता है। इस मामले में एक ही व्यक्ति डेल्टा और ओमिक्रॉन दोनों से संक्रमित हो रहा है। 
 

Related Posts