YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

चीन के क्रैश बोइंग 737 विमान का ब्लैक बॉक्स मिला, पता चलेगी हादसे की वजह 

चीन के क्रैश बोइंग 737 विमान का ब्लैक बॉक्स मिला, पता चलेगी हादसे की वजह 

बीजिंग । चीन में बोइंग विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण का अब पता चल सकेगा। विमान का ब्लैक बॉक्स मिल गया है। बुधवार को चीन के सिविल एविएशन अधिकारी ने बताया कि, दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स मिल गया है। सोमवार को फ्लाइट स्टाफ समेत 132 यात्रियों को लेकर जा रहा यह प्लान पहाड़ों के बीच क्रैश हो गया था। चीन में सिविल एविएशन अथॉरिटी के प्रवक्ता लियू लुसोंग ने संवाददाताओं से कहा, चाइना ईस्टर्न से जाने वाली एमयू5735 का फ्लाइट रिकॉर्डर 23 मार्च को मिल गया है। सोमवार दोपहर 1 बजे के बाद कुनमिंग शहर से उड़ान भरने के बाद यह प्लेन गुआंगझोउ में निर्धारित अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंचा।
एमयू 5735 प्लेन ने दक्षिण पश्चिम चीन के युन्नान प्रांत के कुनमिंग शहर के चेनगुई एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और इसे 3 बजे तक गुआंगझोउ पहुंचना था, लेकिन उससे पहले ही हादसा हो गया। पहाड़ों के बीच प्लेन के क्रैश होने से भीषण आग लग गई थी। हालांकि इस हादसे के बाद अब तक किसी यात्री के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है। रडार सिस्टम से पता चला है कि वूझहोउ सिटी में विमान से संपर्क टूट गया। करीब 12 बजे यह प्लेन 29 हजार फीट की ऊंचाई पर था। लेकिन 135 सेकंड बाद यह विमान 9,075 फीट तक उतर आया था और कुछ ही पलों में यह विमान हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने दुख जताते हुए कहा कि इस खबर को सुनकर वे हैरान हैं। घटना के बाद राष्ट्रपति जिनपिंग ने सघन तलाशी अभियान और राहत व बचाव कार्य के लिए आदेश दिए थे। चीन में 132 यात्रियों को लेकर जा रहे बोइंग विमान के क्रैश होने के बाद भारतीय उड्डयन महानिदेशालय ने बड़ा फैसले लेते हुए कहा है कि भारतीय एयरलाइंस कंपनीज़ के बेड़े में शामिल बोइंग 737 पर अतिरिक्त निगरानी पर रखा जा रहा है।
 

Related Posts