
फिल्म जजमेंटल है क्या को लेकर कंगना रनौत इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं उसका इस फिल्म से कुछ लेना-देना नहीं है। दरअसल जो तस्वीरें सामने आई हैं वो फूड पार्टी की हैं, जिसमें कंगना विंदास अंदाज में नजर आ रही हैं। यहां आपको बतला दें कि फिल्म पंगा की डायरेक्टर अश्विनी अय्यर तिवारी ने कंगना की फूड पार्टी के फोटो अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किए हैं। अश्विनी ने पाव भाजी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'आज कंगना के घर से पाव भाजी आया, सेट पर रोज ही पार्टी है, पेट और चीक्स भी फूल रहे हैं, थैंक्यू के।' इसके साथ ही एक और स्टोरी शेयर करते हुए अश्विनी ने लिखा है, 'आज की शाम वापस खांडवी के नाम'। अश्विनी द्वारा शेयर की गईं इन तस्वीरों से सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंगना के घर पर किस तरह की फूड पार्टी चल रही है। बहरहाल इससे मैसेज यह दे दिया गया है कि कंगना इन दिनों डायरेक्टर अश्विनी के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म पंगा की शूटिंग में बिजी हैं। गौरतलब है कि अश्विनी इससे पहले फिल्म 'निल बटे सन्नाटा' और 'बरेली की बर्फी' का निर्देशन कर चुकी हैं और इन दिनों वो कंगना के साथ 'पंगा' फिल्म बना रही हैं, इसलिए शूटिंग सेट से उन्होंने ये तस्वीरें शेयर की हैं, जो कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। जहां तक फिल्म पंगा का सवाल है तो यह एक कबड्डी प्लेयर की जिंदगी पर आधारित है, जिसमें स्पोर्ट्स कॉमेडी देखने को मिलेगी। फिल्म में कंगना के अलावा रिचा चड्ढा, जस्सी गिल और नीना गुप्ता मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म की रिलीज डेट 24 जनवरी 2020 बताई जा रही है। इससे पहले कंगना की जजमेंटल है क्या रिलीज होने वाली है, जिसकी डेट 26 जुलाई है।