
फिल्म 'आर्टिल 15' की सफलता के बाद आयुष्मान खुराना मुखर होते दिखे हैं। दरअसल 'आर्टिकल 15' में आयुष्मान खुराना के अभिनय की तारीफ हो रही है। ऐसे में अपने अभिनय की बात न करते हुए आयुष्मान फिल्म की बात करते दिख रहे हैं और बतला रहे हैं कि यह फिल्म भारतीय सिनेमा की महत्वपूर्ण परियोजनाओं में से एक है। आयुष्मान अपने एक बयान में कहते देखे गए हैं कि 'फिल्मी दुनिया से लेकर तमाम दोस्तों व प्रत्येक इंसान से जितना प्यार और समर्थन मुझे मिला है, वह मुझे प्रेरक और अभिभूत करने वाला है।' बकौल आयुष्मान, 'आर्टिकल 15 एक वास्तविक फिल्म है। इस फिल्म की सच्चाई इसे भारतीय सिनेमा की सबसे महत्वपूर्ण फिल्मों में से एक बनाती है और जिस तरह से दर्शकों ने इसे अपनाया है, मैं खुद भी इससे बहुत खुश हूं और इसके लिए शुक्रिया भी अदा करता हूं।' यहां आपको ब तलाते चलें कि अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित फिल्म 'आर्टिकल 15' का मुख्य उद्देश्य आमजन को संविधान के अनुच्छेद 15 के बारे में बेहतर तरीके से बतलाना है।