YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

(रंग-संसार)  ऑस्कर के बाद ग्रैमी में भी नहीं दी गई लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि

(रंग-संसार)  ऑस्कर के बाद ग्रैमी में भी नहीं दी गई लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि


ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी के बाद अब ग्रैमी अवॉर्ड 2022 में भी भारतीय प्लेबैक सिंगर लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि नहीं दी गई। 2022 के ग्रैमीज इन मेमोरियम सेगमेंट ने लेट ब्रॉडवे म्यूजिशियन स्टीफन सोंडाइम, टेलर हॉकिन्स और टॉम पार्कर को श्रद्धांजलि दी। हालांकि, लता मंगेशकर या बप्पी लहिरी का नाम नहीं लिया, जिनका इस साल निधन हो गया था। फैंस ने इस बात से सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई है। सोशल मीडिया पर एक फैन ने लिखा, "आज शाम इन मेमोरियम सेगमेंट में आपने प्रतिष्ठित और महान गायिका #लता मंगेशकर, @mangeshkarlata को कैसे भूल गए?" दूसरे फैन ने लिखा, #ग्रैमीज #लता मंगेशकर ग्रैमीज में पिछले साल मरने वाले सभी म्यूजिशियंस को याद किया। #लता मंगेशकर को याद न करके उनसे बड़ी चूक हुई है। एक और फैन ने लिखा, #GRAMMYs ने भारतीय इतिहास के महानतम गायकों को श्रद्धांजलि नहीं दी: #लता मंगेशकर और #बप्‍पी लहिरी इससे पहले, एकेडमी ने इरफान खान, भानु अथैया, सुशांत सिंह राजपूत और ऋषि कपूर को इन मेमोरियम सेक्शन में याद किया था। इसलिए, जब ऑस्कर और ग्रैमी दोनों के इन मेमोरियम सेक्शन में लेजेंड्री सिंगर्स के नाम नहीं लिए गए, तो फैंस हैरान रह गए।

Related Posts