टैलेंट बेस्ड रियलिटी शो 'हुनरबाज-देश की शान' में टीवी एक्ट्रेस सुरभि चंदना की एंट्री हुई है। सुरभि ने कॉमेडियन भारती सिंह को बतौर होस्ट रिप्लेस किया है। हालांकि इसमें भी एक छोटा सा ट्विस्ट हैं। सूत्रों की माने तो सुरभि सिर्फ दो एपिसोड के लिए ही भारती को रिप्लेस कर रही हैं। दरअसल, भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया ने रविवार को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। कपल एक बेटे के माता-पिता बने हैं। माना जा रहा हैं की भारती अपनी डिलीवरी की वजह से कुछ दिनों तक काम से ब्रेक लेंगी। हालांकि वे 'हुनरबाज' के फिनाले एपिसोड जोकि सिर्फ दो हफ्ते दूर है, उसमें नजर आ सकती हैं। शो से जुड़े करीबी बताते हैं, "मां बनने से ठीक एक दिन पहले तक भारती ने शूट किया है। उनके लिए उनका काम ही धर्म है। उन्होंने मेकर्स को आश्वासन दिया हैं की वे शो के फिनाले में मौजूद रहेंगी। भारती का मानना हैं की उनके प्रेगनेंसी के शुरूआती दौर में शो मेकर्स और चैनल ने उन्हें काफी सपोर्ट किया था और अब उनकी बारी है मेकर्स को सपोर्ट करने की। वे इस शो को लेकर काफी इमोशनल हैं और अंत तक इससे जुड़े रहना चाहती हैं।"