YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

चीन- शंघाई में कोरोना के ठीक हुए हजारों मरीजों को मिला डिस्चार्ज, पर बढ़ रहे मामले

चीन- शंघाई में कोरोना के ठीक हुए हजारों मरीजों को मिला डिस्चार्ज, पर बढ़ रहे मामले

बीजिंग । महामारी के जानलेवा कोविड-19 वायरस के जनक के रूप में बदनाम चीन फिर कोरोना की गिरफ्त में है। यहां सबसे बड़े शहर शंघाई में करीब 11 हजार मरीजों को ठीक होने के बाद छुट्टी दी गई है लेकिन संक्रमण के नए मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है जिससे चीन की ‘शून्य कोविड’ मामलों की चर्चित नीति सवालों के घेरे में आ गई है। शंघाई जनस्वास्थ्य आयोग के वरिष्ठ अधिकारी वू कियानयू ने मीडिया से रविवार को कहा कि मरीजों को गृह पृथक-वास में रखा जाएगा तथा उन पर और नियंत्रण नहीं रखा जाएगा। खबरों में कहा कि क्षेत्र के संबंधित अधिकारी मरीजों को घर जाने की अनुमति देंगे और अधिकारियों को उनके स्वास्थ्य (गृह पृथक-वास के दौरान) पर नजर रखनी होगी।
खबर में कहा गया कि करीब 11 हजार मरीजों को छुट्टी दी गई है। लेकिन राष्ट्रपति शी चिनफिंग के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के लिए रविवार को बेचैनी की स्थिति रही क्योंकि शंघाई में एक दिन में संक्रमण के 24,944 नए मामले सामने आए जो लगातार नौवें दिन महामारी के मामलों का एक नया रिकॉर्ड है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट अखबार के मुताबिक, चीन की वाणिज्यिक और आर्थिक राजधानी शंघाई में महामारी की मौजूदा लहर के दौरान अब तक संक्रमण के 1,79,000 मामले आ चुके हैं। यह लहर मुख्यत: वायरस के ओमिक्रोन स्वरूप से आई है जिसकी शुरुआत एक मार्च को हुई थी। खबरों के मुताबिक, करीब 5,400 संक्रमितों में हल्के लक्षण हैं जबकि अन्य बिना लक्षण वाले हैं। कोविड-19 के मामलों में अचानक हुई वृद्धि की वजह से 2.6 करोड़ की आबादी वाले शंघाई शहर में लॉकडाउन लगा दिया गया जिसकी आलोचना हो रही है। अस्पतालों में बच्चों को उनके अभिभावकों से अलग करने और कई दिनों से अपार्टमेंट में बंद लोगों को भोजन वितरण को लेकर चीन सरकार की आलोचना हो रही है। शंघाई से कार्य करने वाले वित्तीय सेवा समूह यी लांग कैपिटल के अध्यक्ष वांग फेंग ने कहा, ‘महामारी अब तक चरम पर नहीं पहुंची है तथा इस बात की चिंता है कि लॉकडाउन कुछ और हफ्ते रह सकता है जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को क्षति हो सकती है।’
 

Related Posts