रणवीर सिंह स्टारर जयेशभाई जोरदार का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म का बैकग्राउंड गुजरात पर बेस्ड है। फिल्म की कहानी सामाजिक मुद्दे पर है, जिसमें जयेश के मां बाप उससे बेटे की चाह करते हैं। पूरी कहानी इसी के इर्द गिर्द घूमती है। इसमें रणवीर के अलावा बमन ईरानी, रत्ना पाठक शाह शालनी पांडे भी नजर आएंगी। जयेशभाई जोरदार 13 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
(रंग संसार) जयेशभाई जोरदार का ट्रेलर हुआ रिलीज