YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

कोरोना के बीच चीन में 4 साल का बच्चा बर्ड फ्लू से संक्रमित -एनएचसी ने कहा- लड़का पालतू मुर्गियों और कौवे के संपर्क में आया था

कोरोना के बीच चीन में 4 साल का बच्चा बर्ड फ्लू से संक्रमित -एनएचसी ने कहा- लड़का पालतू मुर्गियों और कौवे के संपर्क में आया था

बीजिंग। कोरोना के कहर के बीच चीन में बर्ड फ्लू के एच3एन8 स्ट्रेन से 4 साल का बच्चा संक्रमित पया गया है। चीन के स्वास्थ्य प्रशासन ने इसकी जानकारी दी। हेनान प्रांत के एक 4-वर्षीय लड़के में बुखार और अन्य लक्षणों के सामने आने के बाद उसमें इस वेरिएंट की पुष्टि हुई। हालांकि, संक्रमण का अन्य लोगों में फैलने का खतरा कम है। 5 अप्रैल को मध्य हेनान प्रांत में चार वर्षीय लड़के में बुखार और अन्य लक्षणों का पता चला था। परिवार में कोई संक्रमित नहीं था। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने एक बयान में कहा कि लड़का पालतू मुर्गियों और कौवे के संपर्क में आया था। एनएचसी ने कहा कि एच3एन8 घोड़ों, कुत्तों और पक्षियों में पहले ही पाया जा चुका है, लेकिन एच3एन8 से किसी इंसान के संक्रमित होने का ये पहला केस है।
  चीन में बर्ड फ्लू के कई वैरिएंट्स और सब-वैरिएंट्स हैं। इनमें से कई सब- वैरिएंट्स ने जानवरों के साथ-साथ इंसानों को भी संक्रमित किया है। पोल्ट्री में काम करने वाले लोगों के बर्ड फ्लू के स्ट्रेन से संक्रमित होने का खतरा अधिक होता है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग द्वारा कहा गया है कि प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि बर्ड फ्लू के एच3एन8 स्ट्रेन में इंसानों को प्रभावी ढंग से संक्रमित करने की क्षमता न के बराबर है। ऐसे में बड़े पैमाने पर महामारी के फैलने का जोखिम कम है। विशेषज्ञों के मुताबिक, एच3एन8 स्ट्रेन अभी तक घोड़ों, कुत्तों, पक्षियों में पाया गया था, लेकिन अभी तक इंसानों में इस वैरिएंट के मिलने की खबर सामने नहीं आई थी। ये एक एवियन इन्फ्लूएंजा (एच5एन1) वायरस है। जो पक्षियों में वायरल संक्रमण फैलाकर उन्हें संक्रमित कर देता है। दूसरी भाषा में कहें तो ये बीमारी इन्फ्लुएंजा टाइप ए वायरस के कारण फैलने वाली संक्रामक वायरल बीमारी है। जो पक्षियों और इंसानों, दोनों को अपनी चपेट में ले सकती है। सबसे प्रसिद्ध एवियन इन्फ्लूएंजा (एच5एन1) बर्ड फ्लू के कारण पक्षी के साथ-साथ इंसानों की मौत भी हो सकती है।
 

Related Posts