
मलाइका अरोड़ा फिल्म इंडस्ट्री की स्टाइलिश अभिनेत्रियों में से एक हैं। वह जब भी स्पॉट की जाती हैं, हर बार एक अलग तरह की ड्रेस में और अलग अंदाज में नजर आती हैं। हाल ही में जब मलाइका ने बोल्ड ड्रेस पहनी तो उन्हें जमकर ट्रोल किया गया। कुछ ने उनकी वॉल पर ऐसी ड्रेसेस न पहनने का भी कॉमेंट पोस्ट किया। तो कुछ ने कहा कि उन्हें अपनी उम्र का भी ख्याल रखना चाहिए। बता दें कि हाल ही में मलाइका बोल्ड ड्रेस में स्पॉट की गईं। उन्होंने वाइट बेस कलर में फ्लोरल प्रिंट का टॉप और स्कर्ट पहना था। इसमें वह काफी हॉट लग रही थीं। लेकिन कुछ ने उन्हें लाइक किया तो कुछ ने उन्हें जमकर ट्रोल कर दिया। हालांकि मलाइका ट्रोलर्स को कभी भी कोई जवाब नहीं देती। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने यह बात शेयर की थी कि ट्रोलर्स को जवाब देने के बजाए उन्हें इग्नोर कर देना चाहिए। यही सबसे बेस्ट तरीका होता है।