YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

(रंग संसार) --जर्सी के खराब रिस्पॉन्स पर राम गोपाल बोले- रीमेक करने के बजाय डब करें

(रंग संसार) --जर्सी के खराब रिस्पॉन्स पर राम गोपाल बोले- रीमेक करने के बजाय डब करें

बॉलीवुड एक्टर शाहीद कपूर की फिल्म 'जर्सी' हाल ही में रिलीज हुई है। ये फिल्म ऑडियंस के बीच कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। अब 'जर्सी' के फ्लॉप होने के बाद फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने सोशल मीडिया के जरिए बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों को लेकर अपनी राय दी है। साथ ही उन्होंने कहा है कि साउथ की फिल्मों का हिंदी रीमेक बनाने से अच्छा है कि ओरिजिनल फिल्म को हिंदी में ही डब किया जाए। राम गोपाल वर्मा ने अपने पोस्ट में लिखा, "हिंदी में फिल्म 'जर्सी' का रीमेक एक दुर्भाग्य को दिखाता है, क्योंकि ये कई बार साबित हो चुका है कि 'पुष्पा', 'आरआरआर' और 'केजीएफ 2' जैसी डब फिल्में कहीं बेहतर कर रही हैं, अगर कंटेंट अच्छा है तो।" राम गोपाल वर्मा ने अपने अगले पोस्ट में लिखा, "यदि तेलुगु से नानी की ओरिजिनल 'जर्सी' को डब करके रिलीज किया जाता तो प्रोड्यूसर्स को केवल 10 लाख का खर्च आता, जबकि हिंदी में रीमेक की लागत 100 करोड़ की थी, जिसके रिजल्ट में देखा जाए तो रुपए, समय और एफर्ट का नुकसान हुआ है।"राम गोपाल वर्मा अपने आखिरी पोस्ट में लिखते हैं, "फिल्म 'पुष्पा', 'आरआरआर' और 'केजीएफ 2' जैसी डब फिल्मों की शानदार सफलता के बाद, अच्छे कंटेंट वाली कोई भी साउथ फिल्म रीमेक के लिए नहीं बेचेगी, क्योंकि हिंदी ऑडियंस द्वारा कंटेंट और रीजनल स्टार्स दोनों को पसंद किया जा रहा है। इस कहानी का मोरल ये है कि डब फिल्मों को रीमेक करने के बजाय डब करके रिलीज किया जाए, क्योंकि ये क्लियर है कि ऑडियंस किसी भी चेहरे या किसी भी सब्जेक्ट के साथ फिल्म देखने में इंटरेस्टड है।"

Related Posts