YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

जेफ बेजोस ने एक दिन में गंवाए 20.5 अरब डॉलर

जेफ बेजोस ने एक दिन में गंवाए 20.5 अरब डॉलर

नई दिल्ली । प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी ऐमजॉन के जेफ बेजोस को 20.5 अरब डॉलर यानी करीब 1,56,872 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। यह डी-मार्ट चलाने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट के मालिक और दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी की कुल नेटवर्थ से अधिक है। एक ‎रिपोर्ट के मुताबिक दमानी की नेटवर्थ 20.3 अरब डॉलर है और वह दुनिया के अमीरों की सूची में 70वें नंबर पर हैं। इस गिरावट के बाद बेजोस की नेटवर्थ 148 अरब डॉलर रह गई है। हालांकि वह दुनिया के अमीरों की सूची में दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। ऐमजॉन के शेयरों में शुक्रवार को करीब 15 फीसदी गिरावट आई। इसकी वजह यह है कि साल की पहली तिमाही में कंपनी को 3.84 अरब डॉलर यानी का नुकसान हुआ। पिछले साल की पहली तिमाही में कंपनी को 8.1 अरब डॉलर का मुनाफा हुआ था। कंपनी ने दूसरी तिमाही में रेवेन्यू के अनुमान को घटा दिया है। ऐमजॉन को इलेक्ट्रिक वीकल बनाने वाली कंपनी में निवेश पर 7.6 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है। इस साल बेजोस की नेटवर्थ में 43.9 अरब डॉलर की कमी आई है।
इस बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को खरीदने जा रहे टेस्ला के सीईओ एलन मस्क 249 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की सूची में टॉप पर बने हुए हैं। शुक्रवार को उनकी नेटवर्थ में 3.63 अरब डॉलर की गिरावट आई। फ्रांसीसी बिजनसमैन और दुनिया की सबसे बड़ी लग्जरी गुड्स कंपनी के बर्नार्ड आरनॉल्ट इस सूची में तीसरे और माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स चौथे नंबर पर बने हुए हैं। शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार में गिरावट से अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में गिरावट आई है। अडानी की नेटवर्थ में शुक्रवार को 1.97 अरब डॉलर और अंबानी की नेटवर्थ में 98.8 करोड़ डॉलर की कमी आई।
 

Related Posts