YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

बॉलीवुड अभिनेत्री व मॉडल रेहा खान समाज सेवा की दिशा में अग्रसर  

बॉलीवुड अभिनेत्री व मॉडल रेहा खान समाज सेवा की दिशा में अग्रसर  

नवोदित एक्ट्रेस व मॉडल रेहा खान अब अपनी एनजीओ फरिश्ता सोशल फाउंडेशन के जरिये अब समाज सेवा की दिशा में अग्रसर हो गई हैं। हाल ही में उन्होंने कांदिवली(वेस्ट), मुम्बई स्थित सुखसागर हाईटेक अस्पताल, में आंखों की रौशनी से वंचित कुछ जरूरतमंद लोगों को राशन किट देकर उनकी मदद की। इस राशन किट में चावल, आटा, तेल, शक्कर, नमक, दाल, सेवइयां आदि थीं। एनजीओ फरिश्ता सोशल फाउंडेशन के द्वारा बीते पूरे रमज़ान माह राशन किट देने का कार्यक्रम चलाया गया। फरिश्ता सोशल फाउंडेशन नाम रखने के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में रेहा खान ने कहा कि फरिश्ते दिखाई नहीं देते मगर मुसीबत के लम्हों में आपकी मदद किसी न किसी रूप में कर के चले जाते हैं इस वजह से ही मैंने अपने एनजीओ का नाम फ़रिश्ता सोशल फाउंडेशन रखा है। रेहा खान ने आगे बताया कि लोगों की मदद करना उन्हें अच्छा लगता है। ब्लाइंड और यतीम लोगों के साथ खुशियां बांटना अच्छा लगता है। फरिश्ता सोशल फाउंडेशन के जरिये इस तरह राशन किट का वितरण का मेरा पहला प्रोग्राम था। आगे हम हजारों लाखों लोगों की मदद करने का इरादा रखते हैं। मैं तमाम लोगों से कहूँगी कि जिंदगी बहुत छोटी है, आप दूसरों की मदद करते रहें। मेरे इस मिशन में आप भी शामिल हो सकते हैं, जिससे जितना हो सके, उतनी सहायता कर सकता है। असहाय, जरूरतमंदों की सेवा करना सबसे भलाई का काम है। अपने लिए तो हर कोई जीता है, दूसरों के लिए जी कर देखें आपके दिल को खूब तसल्ली और खुशी मिलती है। जरूरतमंदों की ख्वाहिश पूरी करने में....., उनके चेहरे पर मुस्कान लाने में मुझे भी प्रसन्नता मिलती है।
 

Related Posts