
लगता है कि ऋतिक रोशन और कंगना रनौत के बीच का विवाद अभी थमने वाला नहीं है। दरअसल पहले अपनी फिल्म सुपर 30 के प्रमोशन के दौरान दिए गए इंटरव्यू में ऋतिक ने कंगना का नाम लिए बगैर जहां उन पर जमकर निशाना साधा वहीं उन्हें करारा जवाब देते हुए कंगना की बहन रंगोली ने ऐसा कुछ कह दिया जिसकी सुर्खियां बन गईं। दरअसल सोशल मीडिया पर रंगोली चंदेल ने अपने अंदाज में कहा कि 'यह देखो अंकल जी तो फिर से शुरू हो गए। अरे चल भाई आगे बढ़।' यही नहीं बल्कि वो ऋतिक पर निशाना साधते हुए आगे लिखती हैं कि 'थोड़े-थोड़े दिनों में बेइज्जती का डोज लेने की लत लग गई है शायद। तेरे लिए अब मेरे पास कोई डोज नहीं। चल फूट यहां से।' दरअसल ऋतिक से इंटरव्यू में कंगना के टिप्पणी करने को लेकर पूछा गया था, इस पर ऋतिक ने कहा कि 'अब मुझे यह समझ में आ गया है कि बुराई करने वालों के सामने सब्र से काम लेना जरूरी होता है।' ऋतिक ने आगे कहा कि यह समाज का दस्तूर है कि यदि आप किसी को कानूनी तौर पर जवाब देते हैं तो आक्रामक माने जाते हैं और यदि पीछे हटते हैं तो कमजोर साबित होते हैं, इसलिए खामोश रहते हुए जवाब देना बेहतर समझता हूं, इन सब बातों से अब प्रभावित नहीं होता। ऋतिक को तो उन लोगों से भी नाराजगी है जो कंगना और उनकी बहन रंगोली के इस तरह के व्यवहार का सपोर्ट करते हैं। ऋतिक कहते हैं ऐसे लोगों को सच मालूम नहीं होता, लेकिन सपोर्ट किए चले जाते हैं। बहरहाल ऋतिक ने कंगना के साथ किसी कानूनी मामले से भी इंकार किया है, मतलब जो है बस कहा-सुनी तक ही है, इसलिए रंगोली चाहे कहें चल फूट या ऋतिक उन्हें लगातार इग्नोर करें इससे कोई फर्क पड़ता दिख नहीं रहा है। जहां तक बहन सुनैना रोशन का मामला है तो ऋतिक रोशन ने चुप्पी तोड़ते हुए कह दिया है कि इस मामले में धर्म कभी आड़े नहीं आया। गौरतलब है कि पिछले दिनों सुनैना के कुछ ट्वीट्स सामने आए थे, जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया। कथित तौर पर सुनैना ने अपने पिता राकेश रोशन और परिवारजनों पर ही गंभीर आरोप लगा दिए थे, बहरहाल इन आरोपों पर परिवारवालों ने कुछ नहीं कहा। ऋतिक ने इतना जरुर कहा है कि यह हमारे परिवार के लिए दु:खद स्थिति है।