
इन दिनों साउथ इंडस्ट्री की फिल्म एक्ट्रेस अमला पॉल के चर्चे आम हो गए हैं। दरअसल ये एक ऐसी एक्ट्रेस बन गई हैं, जिन्होंने क्रू मेंम्बर्स के सामने न्यूड सीन दिया। वैसे फिल्म की कहानी को असली दिखाने के लिए एक्टर्स किसी भी हद को पार कर जाते हैं। ऐसे में किसी इंटेंस सीन को जीवंत बनाना सबसे बड़ी चुनौती का काम होता है। ऐसा ही एक न्यूड सीन दक्षिण की अदाकारा अमला ने दिया तो वो सुर्खियों में आ गईं। यही नहीं बलकि साक्षात्कार के दौरान इस अभिनेत्री ने सीन से जुड़ी एक-एक बात को शेयर किया। वैसे वो यही कहती हैं कि कैमरे और टीम के सामने खुद को न्यूड करना बहुत साहस का काम होता है। अमला कहती हैं कि जब यह सीन शूट किया गया तब वहां 15 लोग थे। यहां आपको बतला दें कि अमला साउथ फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने फिल्म अदाई के लिए बेहद इंटेंस न्यूड सीन दिया है। खास बात यह है कि फिल्म का टीजर पिछले माह 18 जून को रिलीज भी हो चुका है, जिसमें इस न्यूड सीन की एक झलक भी देखने को मिली थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर अमला ही अमला के चर्चे हुए हैं। एक तरफ जहां उनकी हिम्मत की दाद दी जा रही है तो वहीं सीन को अनावश्यक बतलाया जा रहा है। जहां तक अमला का सवाल है तो वो यही कहती हैं कि इस सीन को लेकर पहले तो वो बेहद नर्वस थीं। यह जानने के साथ कि अब सेट पर क्या होने वाला है जेहन में सिर्फ यही सवाल था कि आखिर उस समय सामने कौन-कौन होगा। मन में अपनी सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठे। इन तमाम सवालों के बीच अमला कहती हैं कि 'जब डायरेक्टर रत्ना कुमार ने कहा कि न्यूड सीन की शूटिंग के दौरान एक स्पेशल कॉस्ट्यूम पहन लेना तो इसके बाद हिम्मत बंधी और मैंने कहा कि आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है।' आगे अमला ने कहा कि यदि उस समय क्रू मेंबर्स पर भरोसा नहीं करती तो यह न्यूड सीन सूट नहीं कर पाती। बहरहाल देखना यह होगा कि यह फिल्म पर्दे पर क्या कमाल दिखलाती है, क्योंकि अभिनेत्री अमला ने तो अपनी तरफ से सब कुछ दांव पर लगा दिया है।