
फिल्म की शूटिंग करने लखनऊ पहुंचीं भूमि पेडनेकर ने ऐसा कुछ कर दिया है कि सुर्खियां बन गईं। दरअसल बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर अपनी अपकमिंग फिल्म पति पत्नी और वो की शूटिंग शुरू होती उसके दो दिन पहले ही लखनऊ पहुंच गईं। यही नहीं शूट करने से पहले उन्होंने तो कुछ घंटों के लिए खुद को एक कमरे में ही बंद कर लिया, जिससे सभी हैरान-परेशान हो गए। दरअसल सूत्रों का कहना है कि भूमि एक तो फिल्म की शूटिंग शुरु करने से पहले उस प्लेस में अपने आपको सामान्य महसूस कराने के लिए घूमती हैं और ट्रैवल करती हैं। जब शूटिंग प्लेस के माहौल में खुद को इजी पाती हैं तभी शूटिंग करती हैं। बहरहाल यहां तो कुछ और ही देखने को मिला है, दरअसल प्रोडक्शन टीम ने बतलाया कि भूमि ने शूटिंग करने से पहले खुद को एक कमरे में कुछ घंटे बंद रखा, उसके बाद काम शुरु किया गया। ऐसा उन्होंने तैयारी करने के लिए किया होगा। इसके पीछे माहौल में खुद को फिट करना और किरदार को खुद में उतारना भी हो सकता है। वैसे शूटिंग से दो दिन पहले लखनऊ पहुंचीं भूमि ने शहर के माहौल से खुद को रुबरु कराया था और उसके बाद होटल के कमरे में बंद हो गईं थीं। यहां आपको बतला दें कि मुदस्सर अजीज के डायरेक्शन में बन रही फिल्म पति पत्नी और वो में भूमि के अलावा एक्टर कार्तिक आर्यन अहम भूमिका निभा रहे हैं। इनके अलावा फिल्म में अनन्या पांडे भी नजर आएंगी।