YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

 इंद्रेश कुमार बोले- ज्ञानवापी मस्जिद, ताजमहल, कृष्ण जन्मभूमि का सच उजागर होना चाहिए 

 इंद्रेश कुमार बोले- ज्ञानवापी मस्जिद, ताजमहल, कृष्ण जन्मभूमि का सच उजागर होना चाहिए 

नई दिल्ली । देश में वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद सर्वे के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आएसएस) के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ज्ञानवापी मस्जिद, ताजमहल और कृष्ण जन्मभूमि तथा देश के अन्य सभी विवादित स्थानों की सच्चाई लोगों के सामने आनी चाहिए। उन्होंने यहां एक कार्यक्रम में अलग से पत्रकारों से कहा कि लोग इन जगहों के बारे में सच्चाई जानना चाहते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे देश को सही दिशा प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
कुमार ने कहा कि यह किसी के प्रति किसी द्वेष या किसी राजनीति के कारण नहीं है कि लोग इन जगहों की सच्चाई जानना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि आम लोगों को लगता है कि इन जगहों के बारे में जितनी सच्चाई सामने आएगी उतनी ही देश को सही दिशा देने में मदद मिलेगी। संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य कुमार ने लोगों से अपनी जाति, समुदाय, क्षेत्र, धर्म और पार्टी से ऊपर उठने और ‘ऐसे विवादों’ के बारे में सच्चाई सामने लाने में अदालत की मदद करने की अपील की।
 

Related Posts