बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री नीना गुप्ता अभी वेब सीरीज ‘पंचायत 2’ में जितेंद्र कुमार और रघुबीर यादव के साथ नजर आयेंगी। दीपक कुमार मिश्रा द्वारा निर्देशित यह सीरीज 20 मई को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी।इसके लावा वह विकास बहल की ‘गुडबाय’, सूरज बड़जात्या की ‘ऊंचाई’ जैसे प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं। नीना गुप्ता ने इस साल फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर के 40 साल पूरे कर लिए हैं।अपनी फिल्मोग्राफी पर उपलब्धियों के अलावा, नीना ने अपनी बायोपिक से फैंस और अभिनेताओं की पूरी पीढ़ी को प्रेरित किया है। वहीं नीना ने पिछले साल अपनी आत्मकथा ‘सच कहूं तो’ प्रकाशित की थी, जो काफी हिट रही। इस किताब ने न केवल उनके फैंस की, बल्कि कुछ फिल्म निर्माताओं की भी दिलचस्पी जगाई और अब नीना की इसी बायोपिक पर फिल्म बन सकती है। इस किताब में नीना ने अपनी जिंदगी के कई राज खोले।अपनी बेटी मसाबा गुप्ता को अकेले पालने की चुनौतियों के बारे में बात करने से लेकर अपनी पहली शादी तक, जो एक साल तक चली, नीना ने अपनी किताब में एक अकेली कामकाजी मां के रूप में अपने जीवन, अपने असफल रिश्तों और बहुत कुछ चीजों के बारे में खुलकर बात की।हालांकि, नीना ने अभी तक बायोपिक के प्लान को अंतिम रूप नहीं दिया है। वहीं नीना ने कहा कि कौन सी अभिनेत्री उनकी भूमिका निभाएगी कहा नहीं जा सकता है
नीना ने के अनुसार प्रोड्यूसर तय करेगा कि इसके लिए कौन फिट है।मैं इसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकतीं और मैंने अभी तक इसके बारे में सोचा भी नहीं है नीना ने कहा कि मीडिया मुझे नहीं जानता।मुझे असल में कोई नहीं जानता।और मैं कोई एक्टिंग नहीं कर रहीं।मैं अपने जीवन की कहानी के बारे में बात कर रही हूं, जो मेरे द्वारा सुनाई गई है। यह मेरे दिल से निकली है।तो जहां मेरी जिंदगी में ड्रामा है, वहां बता दिया, और जहां नहीं वहां पर छोड़ दिया।झूठा ड्रामा थोड़ी न लाऊंगी।अगर मेरी किताब पढ़ने के बाद एक व्यक्ति वही गलती नहीं करता है जो मैंने की, तो फिर यह बायोपिक के लायक है।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
‘पंचायत 2’ में नजर आयेंगी नीना गुप्ता