YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

2030 तक प्राथमिक शिक्षा पूरी नहीं कर पाएगा हर चार में से एक पाकिस्तानी बच्चा

2030 तक प्राथमिक शिक्षा पूरी नहीं कर पाएगा हर चार में से एक पाकिस्तानी बच्चा

संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दुनिया के सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) की 2030 की तय समय सीमा तक पाकिस्तान के हर चार में से एक बच्चा प्राथमिक शिक्षा नहीं पूरी कर पाएगा। संयुक्त राष्ट्र शिक्षा, विज्ञान एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान सभी के लिए शिक्षा के 12 साल का लक्ष्य आधा ही पूरा कर पाएगा और मौजूदा दर के अनुसार 50 प्रतिशत युवा अब भी उच्च माध्यमिक शिक्षा पूरी नहीं कर पा रहे हैं। 
यूनेस्को सांख्यिकी संस्थान के निदेशक सिल्विया मोंटोया ने कहा कि देशों को अपनी प्रतिबद्धताएं पूरी करने की जरुरत है। लक्ष्य तय करने का क्या औचित्य है, अगर हम उन्हें पूरा नहीं कर सकते। समयसीमा के करीब पहुंचने से पहले बेहतर वित्त और समन्वय इस खाई को पूरा करने के लिए जरुरी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि सन 2030 में जब सभी बच्चों को स्कूल में होना चाहिए, तो 6 से 17 साल की उम्र के छह बच्चों में से एक बच्चा शिक्षा पाने से महरूम रह जाएगा। कई बच्चे अब भी स्कूल छोड़ रहे हैं। मौजूदा दर से सन 2030 तक 40 प्रतिशत बच्चे माध्यमिक शिक्षा पूरी नहीं कर पाएंगे।

Related Posts