YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

अमेरिका में महंगाई ने तोड़ा 40 सालों का रिकॉर्ड

अमेरिका में महंगाई ने तोड़ा 40 सालों का रिकॉर्ड

वा‎शिंगटन । अमेरिका में महंगाई मई महीने में चार दशकों के अपने सबसे ऊंचे स्तर 8.6 प्रतिशत पर पहुंच गई है। इसके पीछे मुख्य कारण गैस, खानपान और अन्य जरूरी वस्तुओं की कीमत बढ़ने से है। अमेरिका के श्रम ‎विभाग ने मई 2022 के महंगाई से जुड़े आंकड़े जारी किए। ‎विभाग ने बताया कि पिछले महीने कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स एक साल पहले की तुलना में 8.6 प्रतिशत बढ़ गया है। एक महीने पहले अप्रैल में उपभोक्ता कीमतें एक साल पहले के इसी महीने की तुलना में 8.3 प्रतिशत बढ़ी थीं। वहीं मासिक आधार पर देखें तो, मई में कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स में अप्रैल की तुलना में एक फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। यह बढ़ोतरी मार्च की तुलना में अप्रैल में हुई 0.3 फीसदी की बढ़ोतरी की तुलना में काफी ज्यादा है। अमेरिका पिछले कुछ महीनों से लगातार महंगाई की ऊंची स्थिति से जूझ रहा है। खानपान एवं अन्य जरूरी वस्तुओं की कीमतें बढ़ने से एक अमेरिकी परिवार के लिए जीवन-यापन करना काफी मुश्किल हो गया है। इसकी सबसे ज्यादा मार अश्वेत समुदाय और निम्न-आय वर्ग के लोगों को झेलनी पड़ रही है। मार्च 2022 में कंज्यूमर प्राइस आधारित महंगाई 1982 के बाद पहली बार 8.5 फीसदी पर पहुंची थी। इस बढ़ी हुई महंगाई ने अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व को भी ब्याज दर में बढ़ोतरी के लिए मजबूर किया है। हालांकि कुछ विश्लेषकों ने ऐसी संभावना जताई है कि आने वाले कुछ महीनों में अमेरिका में महंगाई की तेजी पर लगाम लगेगी लेकिन इसके बावजूद महंगाईति के साल के अंत में 7 फीसदी से नीचे आने की संभावना कम ही है। यूएस के शेयर बाजारों में गिरावट का असर सोमवार को भारतीय बाजार पर दिख सकता है।
 

Related Posts